जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो स्थानों पर मुठभेड़

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू/श्रीनगर, 28 सितंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कहा कि शनिवार को उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले के नारनाग वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

खबरों के मुताबिक क्षेत्र में दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।


एक पुलिस सूत्र ने कहा, “नारनाग वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।”

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के इस समूह ने हाल ही में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की होगी।

पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से गुरेज सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि इसके जरिए पाकिस्तान घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है।


दूसरी घटना में जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के थोर इलाके में सुरक्षबालों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने कहा, “आतंकवादियों ने थोर क्षेत्र में एक घर में कथित रूप से प्रवेश किया है। सुरक्षा बलों ने घर को घेर लिया है।”

इस बीच, श्रीनगर के पुराने शहर क्षेत्र नवा कदल में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका।

पुलिस ने कहा है कि ग्रेनेड हमले से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)