जम्मू एवं कश्मीर में तलाशी के दौरान झड़प

  • Follow Newsd Hindi On  
100 घंटे के अंदर पुलवामा का बदला लिया गया : सेना

श्रीनगर, 8 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने युवकों के एक समूह द्वारा पत्थर फेंके जाने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान इलाके को घेर लिया था, जिसके बाद युवकों ने पत्थर बरसाए। घटना उस वक्त की है, जब पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता लगने पर अरीहल गांव को चारों ओर से घेर लिया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “तलाशी के दौरान, गांव के युवकों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)