जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग चौथे दिन भी बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 9 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग बर्फ जमा होने और जगह-जगह भूस्खलन के मलबों की वजह से शनिवार को चौथे दिन भी बंद रहा।

अधिकारी ने कहा, “बनिहाल सेक्टर में बर्फ साफ करने का काम चल रहा है, जबकि डिगडोल, पंथाल और अन्य जगहों पर भूस्खलन से जमा हुए मलबों को हटाया जा रहा है।”


उन्होंने कहा, “हम दोपहर तक राजमार्ग के साफ होने की उम्मीद कर रहे हैं। सीमा सड़क संगठन और एनएचएआई की मंजूरी मिलने के बाद ही यहां यातायात शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।”

राजमार्ग बाधित होने की वजह से जरूरी सामग्रियों को कश्मीर घाटी ले जाने वाले करीब 2500 ट्रक बीते चार दिनों से यहां खड़े हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)