जम्मू एवं कश्मीर : सैन्य कमांडर ने राज्यपाल को सुरक्षा हालात से अवगत कराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 जम्मू,1 जनवरी (आईएएनएस)| सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार को राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राज्य की मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।

  एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सैन्य कमांडर मंगलवार को जम्मू स्थित राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले। कमांडर ने हाल ही में घाटी और जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती और आंतरिक इलाकों का दौरा किया था।


बयान में कहा गया, “लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने राज्यपाल को सीमावर्ती व आंतरिक इलाकों में मौजूदा सुरक्षा स्थिति, आतंक विरोधी गतिविधियों के लिए सेना की तैयारियों और अंतर्राष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों के बारे में अवगत कराया।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)