जम्मू-कश्मीर: शहीद इंस्पेक्टर के बेटे को गोद में ले रो पड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फोटो वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू-कश्मीर: शहीद इंस्पेक्टर के बेटे को गोद में ले रो पड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फोटो वायरल

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक शहीद पुलिस निरीक्षक अरशद खान के बेटे को लेते हुए रो रहे हैं। यह तस्वीर सोमवार को श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइन्स पुलिस निरीक्षक अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह की है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान को गोद में लिए हुए रो रहे हैं। अरशद खान का रविवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था।

अरशद खान पिछले बुधवार अनंतनाग नगर के के.पी. मार्ग क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादी के फिदायीन हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे, इसके अलावा हमलावर भी मारा गया था।


खान अनंतनाग नगर में सदर पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के तौर पर तैनात थे। खान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता और छोटा भाई हैं। वह श्रीनगर के रहने वाले थे और राज्य पुलिस में 2002 में भर्ती हुए थे।

खान का शव सोमवार को पुलिस लाइन लाया गया। उनका चार साल का बेटा उहबान अभी इतना छोटा है कि वह यह भी नहीं समझ सकता कि उसपर कितनी बड़ी विपदा आ पड़ी है। पिता को दी जा रही अंतिम विदाई के दौरान वह अपने मामा का हाथ पकड़े हुए खड़ा था और पुलिस बैंड 1948 की ‘शहीद’ फिल्म का गीत ‘वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो’ बजा रहे थे।उहबान का 18 महीने का छोटा भाई दामिन घर पर है। उहबान को इतनी छोटी उम्र में ही बड़े बेटे का फर्ज निभाना है। उसे एक पुलिस अधिकारी उसके पिता के ताबूत के करीब ले जाते हैं, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करता है।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी श्रीनिवास, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) स्वयं प्रकाश पाणि ने शहीद को कंधा दिया। खान के घर में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सैंकड़ों लोग जमा हुए थे।

बता दें ,पिछले सप्ताह बुधवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था। अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि वह जैसे ही अपनी सर्विस राइफल के साथ बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर आए, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी वह आतंकवादी पर गोली बरसाते रहे। हमले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी तत्परता एवं निडर प्रतिक्रिया की प्रशंसा की थी।

(इनपुट: आईएएनएस)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)