जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कर्मियों का डीए 5 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए महंगाई भत्ते में पांच फीसदी तक इजाफा किया गया है, जो 1 जुलाई, 2019 प्रभावी होगा।

 सरकारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के तहत सामान्य भुगतान स्तर में काम करने वाले की महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है।


बयान के अनुसार, “संशोधित वेतन संरचना में ‘मूल वेतन’ का अर्थ 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर दिया गया वेतन है, लेकिन इसमें विशेष भुगतान आदि जैसे भुगतान शामिल नहीं हैं।”

जुलाई, 2019 से 5 प्रतिशत की अतिरिक्त किस्त के एरियर का भुगतान नवंबर, 2019 में राज्य के कर्मचारियों को नकद में किया जाएगा और यह नवंबर 2019 के बाद से मासिक वेतन का हिस्सा होगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)