जम्मू-कश्मीर : ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न रैकेट के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के एक निवासी को उसकी अमेरिका निवासी पत्नी की मदद से ऑनलाइन बाल यौन शोषण का रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर के रहने वाले मीर को गिरफ्तार किया गया और उसके आवास पर तलाशी ली गई, जिससे तीन लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और हस्तलिखित नोट सहित आपत्तिजनक डिजिटल सबूतों को जब्त किया गया।


अमेरिका में रहने वाले नाबालिगों को निशाना बनाने के लिए भारत से रैकेट चलाने के लिए मीर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिकी में दावा किया गया है कि मीर ने वित्तीय लाभ के लिए डार्क वेब पर अश्लील वीडियो और चित्र अपलोड किए और अमेरिका में कई नाबालिगों के साथ सीधे संपर्क में भी था। सीबीआई ने कहा कि मीर की पत्नी तमारा स्टेनली वाशिंगटन में रहती है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)