जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव : सातवें चरण में शुरुआती 6 घंटे में 47.43 फीसदी मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान में पहले छह घंटों में दोपहर 1 बजे तक 47.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मतदान दिया।

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि दोपहर 1 बजे तक कश्मीर डिवीजन में कुल 32.41 प्रतिशत और जम्मू डिवीजन ने 59.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कश्मीर डिवीजन के पुलवामा में 9.37 प्रतिशत, बारामूला में 49.50 प्रतिशत, कुलगाम में 14.32 प्रतिशत, शोपियां में 5.20 प्रतिशत, अनंतनाग में 18.81 प्रतिशत, बांदीपोरा में 58.78 प्रतिशत, गांदरबल में 41.60 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 42.19 प्रतिशत और बडगाम में 39.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इसी प्रकार, जम्मू डिवीजन में, किश्तवाड़ में 61.01, ऊधमपुर में 58.69 प्रतिशत, जम्मू में 58.81 प्रतिशत, कठुआ में 59.35 प्रतिशत, रामबन में 57.93 प्रतिशत, डोडा में 50.13 प्रतिशत, सांबा में 64.90 प्रतिशत, पुंछ में 69.92 प्रतिशत, राजौरी में 61.38 प्रतिशत और रईसी में 58.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

डीडीसी चुनावों के सातवें चरण के 31 निर्वाचन क्षेत्रों में, कश्मीर डिवीजन में 13 और जम्मू डिवीजन में 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां क्रमश: 148 और 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)