जम्मू-कश्मीर : एनसी के 2 और नेता हिरासत से रिहा

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 8 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मुबारक गुल और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता तनवीर सादिक को शनिवार को श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल से रिहा किया गया। गुल व सादिक, पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद से हिरासत में थे।

इससे पहले पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और पीडीपी नेता वहीद पारा को बुधवार को हिरासत से रिहा किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर गुरुवार को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया।


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के गुपकर रोड के उनके घर पर हिरासत में रखा गया है।

उमर अब्दुल्ला को हरि निवास व महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में मौलाना आजाद रोड पर एक सरकारी इमारत में रखा गया है।

नवंबर 2019 में डल झील के किनारे स्थित सेंटूर होटल से मुख्यधारा के 35 राजनेताओं को एमएलए हॉस्टल ले जाया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)