जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाली की घोषणा

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 5 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली की घोषणा की।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में कहा, पूरे जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं।


वर्तमान में, जम्मू संभाग के उधमपुर और कश्मीर संभाग के गांदरबल में 4 जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध हैं।

केंद्र शासित प्रदेश के अन्य सभी 18 जिलों में केवल 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं काम कर रही हैं।

मोबाइल टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद 5 अगस्त, 2019 को निलंबित कर दिया गया था।


जबकि मोबाइल टेलीफोन सेवा को पांच महीने बाद बहाल कर दिया गया था, लेकिन इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध तब से जारी है।

केंद्रशासित प्रदेश में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग व्यवसायी, छात्रों और पेशेवरों की ओर से लगातार की जा रही थी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)