जम्मू-कश्मीर में 5 की हत्या से बंगाल के ग्रामीण स्तब्ध

  • Follow Newsd Hindi On  

बहालनगर (पश्चिम बंगाल), 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| बहालनगर गांव में सोमवार की शाम के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने पांच पड़ोसियों के भाग्य पर स्तब्ध दिखे, जिनकी आतंकवादियों ने कश्मीर में हत्या कर दी।

यह सन्नाटा किसी पीड़ित परिवार के रोने से टूटता है।


मुर्शिदाबाद जिले के सागरदीघि ब्लॉक का यह गांव श्रीनगर से करीब 2,250 किमी दूर है। रोजगार की कमी की वजह से बदकिस्मत लोगों को नौकरियों की तलाश में जाना पड़ता है।

वे कुलगाम जिले के कटरासू गांव में एक किराए के घर में रहते थे और राजमिस्त्री व बढ़ई के तौर पर काम करते थे। लेकिन भाग्य ने क्रूर मोड़ लिया जब आतंकवादियों ने गांव पर छापा मारा और इन बाहरी लोगों को निशाना बनाया और इनमें से पांच की हत्या कर दी।

रविवार रात और यहां तक कि सोमवार को भी पड़ोसियों की काफी तादाद शोक संतप्त परिवार के घर पर जुटी रही, लेकिन, उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके पास शब्द नहीं थे।


नईम अहमद की विधवा ने कहा कि उसका पति किसी भी तरह के झगड़े से दूर रहने वाला व्यक्ति था।

उसने कहा, “मेरे पति बेहद सीधे थे। वह किसी भी तरह की अवांछित घटना से बचते थे।”

अन्य पड़ोसियों ने भी उससे सहमति जताई, “वह कभी किसी मामले में शामिल नहीं हुआ। वह सीधा, सरल इंसान था।”

विधवा ने कहा कि नईम खाना खा रहा था, जब उसे खींचकर मार दिया गया।

उसने कहा कि तीन बेटों के साथ उसका भविष्य अनिश्चित है। उसने सरकार से मदद मांगी।

उसने कहा, “मैं कैसे तीन बच्चों व खुद का गुजारा करूंगी। मैं असहाय हूं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)