जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर में सोमवार को हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई और इसका केंद्र कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में था। ये जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दी।


अधिकारी ने कहा, भूकंप सोमवार सुबह 10.58 बजे आया। इसकी गहराई 5 किमी थी। यह भूकंप घाटी के बांदीपोरा क्षेत्र में था।

कश्मीर घाटी भूकंप के लिए एक सेंसेटिव क्षेत्र में स्थित है जहां कई बार भूकंप ने कहर बरपाया है। 8 अक्टूबर, 2005 को इस क्षेत्र में आए भूकंप में 85,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.6 मापी गई थी।

–आईएएनएस


एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)