जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 18 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसमें जान-माल को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 7.39 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 रही।


विभाग ने कहा, भूकंप के निर्देशांक अक्षांश 36.62 डिग्री उत्तर और देशांतर 74.56 डिग्री पूर्व में 200 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र लद्दाख क्षेत्र में रहा।

भूकंपीय दृष्टिकोण से अगर कहें तो कश्मीर अत्यधिक भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है और पिछले कुछ समय से यहां भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

8 अक्टूबर, 2005 को आए एक भूकंप के चलते नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ही तरफ 80,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई थी और इसका केंद्र मुजफ्फराबाद था।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)