जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 25 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। गुरुवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है।

घाटी में बुधवार सुबह ताजा हिमपात हुआ। गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में 4 से 6 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं निचले मैदानी इलाकों में पिछले 12 घंटों से रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई है।


श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.3 और गुलमर्ग में माइनस- 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, आज विभिन्न जगहों पर रुक-रुक के बारिश के हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। कल से मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह शहर में माइनस 6.1 और कारगिल में माइनस 4.4 दिन का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


जम्मू शहर में 13.3, माता वैष्णो देवी के कटरा शहर में 11.7, बटोटे 3.7, बनिहाल में 3.8 और भद्रवाह में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)