जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 122 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 9 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोरोना के 122 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 122,425 हो गई है। वहीं, इस दौरान 267 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 118,422 तक पहुंच गई है।

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 64 और कश्मीर संभाग में 58 मामले पाए गए हैं।


यहां अब तक इस घातक वायरस से 1,909 लोग दम तोड़ चुके हैं।

इस केंद्रशासित प्रदेश में अभी 2,094 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 990 जम्मू संभाग में और 1,104 कश्मीर संभाग में हैं।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)