जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 427 नए मामले, कुल आंकड़ा 88,369 पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 427 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 88,369 हो गई है।

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 427 नए मामलों में, 169 मामले जम्मू संभाग से और 258 मामले कश्मीर संभाग से हैं।


केंद्र शासित प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,388 हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 78,667 मरीज पूरी तरह से उबर चुके हैं।

प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 8,314 है, जिनमें से 3,189 मामले जम्मू संभाग से और 5,125 कश्मीर संभाग से हैं।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)