जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 574 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 574 नए मामले आए। इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोनोवायरस के कुल मामले 104,155 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 580 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, कुल 96,972 मरीज


ठीक हो चुके हैं।

एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 574 नए मामलों में 241 जम्मू संभाग से और 333 कश्मीर संभाग से थे।

पिछले 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ मरने वालों की कुल संख्या 1,613 हो गई।


वर्तमान में जम्मू कश्मीर में 5,570 सक्रिय मामले, जम्मू संभाग में 1,663 और कश्मीर संभाग में 3,907 हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)