जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के 27 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 666 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 2 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस के 27 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 666 हो गई।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में 27 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिनमें जम्मू संभाग के 2 मामले और कश्मीर संभाग के 25 मामले शामिल हैं।


इसके साथ, जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस रोगियों की कुल संख्या 666 हो गई है। इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 254 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या अब 404 है, जिनमें से 396 कश्मीर संभाग में हैं जबकि जम्मू संभाग में केवल 8 मामले हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)