जम्मू शहर में कर्फ्यू में चरणवार ढील

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 19 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू शहर में लगे कर्फ्यू में मंगलवार को चरणवार ढील दी गई और प्रशासन ने कहा कि इस दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है। प्रशासन ने शहर के कुछ हिस्सों में दो घंटों पूर्वान्ह 11.30 से अपरान्ह 1.30 तक कर्फ्यू में ढील दी। इन क्षेत्रों में पीर मीठा, सिटी चौक और शहर के उत्तर में स्थित नवाबाद शामिल हैं।

जम्मू के जिला अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि बख्शी नगर, पक्का दांगा, जानीपुर और बस स्टैंड इलाकों में अपरान्ह तीन बजे से शाम पांच बजे तक और दक्षिणी क्षेत्रों के गांधी नगर, बाग-ए-बहू, सतवारी, चेन्नी हिम्मत, गंग्याल और त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन में अपराह्न 3.30 से शाम सात बजे तक कर्फ्यू हटा दिया गया।


सोमवार को कर्फ्यू में जम्मू के दक्षिणी क्षेत्रों में तीन घंटों अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक ढील दे दी गई थी।

भीड़ द्वारा कश्मीर घाटी के नंबर प्लेट वाले कुछ वाहनों को जलाने और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद 15 फरवरी को प्रशासन ने जम्मू में कर्फ्यू लगा दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)