जम्मू-श्रीनगर हाईवे को अब भी रखा गया है बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 11 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामबन में एक क्षतिग्रस्त पुल के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को अभी भी बंद रखा गया है। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने इस पर कहा है, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बताया है कि पुल की मरम्मत में कम से कम पांच दिन लगेंगे। हालांकि, जम्मू-डोडा-किश्तवार, जम्मू-रामबन, मगरकोट-बनिहाल और बनिहाल-काजीगुंड यातायात के लिए खुले हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसी हिसाब से अपनी यात्रा करें।


जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग है। भारी बर्फबारी, भूस्खलन के चलते एक हफ्ते तक बंद रहने के बाद 3 जनवरी को इसे एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया।

कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़ने वाली एक दूसरी सड़क मुगल रोड को भी यहां बर्फ जमा होने के चलते बंद रखा गया है।

–आईएएनएस


एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)