जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बहाल, 14,00 से ज्यादा ट्रक घाटी के लिए रवाना

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बहाल, 14,00 से ज्यादा ट्रक घाटी के लिए रवाना

जम्मू, 13 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग जिसे एक तरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था, उस पर 1,400 वाहनों को जवाहर सुरंग पार करके कश्मीर घाटी पहुंचने की इजाजत दे दी गई है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह कहा।

हिमस्खलनों और भूस्खलनों के बाद सात दिनों तक बंद रहने के उपरांत राजमार्ग को मंगलवार को एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया था।


मंगलवार दोपहर के बाद से पेट्रोलियम उत्पाद, सब्जियां, पोल्ट्री, मटन और अन्य जरूरी वस्तुएं ले जा रहे करीब 700 ट्रक घाटी पहुंचने के लिए जवाहर सुरंग पार कर चुके हैं।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज भी हम सड़क पर फंसे यातायात को राजमार्ग पर जाने की अनुमति देंगे।”

घाटी को अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण घाटी में जरूरी वस्तुओं की किल्लत हो गई है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)