जनरल रावत ने सीओएससी चेयरमैन का कार्यभार संभाला

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लिया।

  मौजूदा सीओएससी के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने साउथ ब्लॉक में आयोजित एक समारोह के दौरान जनरल रावत को कार्यभार सौंपा।


दिसंबर 1978 में भारतीय सेना में शामिल हुए रावत ने देश की तीनों सशस्त्र सेवाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर सीओएससी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

जनरल रावत इस साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने तक इस पद पर बने रहेंगे।

नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के पूर्व छात्र रहे रावत को सेना की 11 गोरखा राइफल्स में शामिल किया गया था।


सीओएससी में सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख शामिल हैं और इसके सबसे वरिष्ठ सदस्य को अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होती है। देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने का दायित्व भी सीओएससी का ही होता है। यह ऐसी एजेंसी है, जिसका काम भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न शाखाओं के बीच समन्वय स्थापित करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में घोषणा की थी कि अब देश के लिए एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद होगा। रक्षा मंत्रालय इस समय विभिन्न तौर-तरीकों और प्रोटोकॉल पर काम कर रहा है, जिसके तहत इस पद को सीडीएस में बदल दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, अगर यह साल खत्म होने से पहले सीडीएस का गठन हो जाता है तो जनरल रावत आखिरी व्यक्ति हो सकते हैं, जिन्हें सीओएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। क्योंकि सीडीएस के गठन के बाद सीओएससी अध्यक्ष का पद समाप्त कर दिया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)