जनता ने एमसीडी में आप की सरकार बनाने का मन बना लिया है : दुर्गेश पाठक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा शासित नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और इन्ही पर आप ने 51 अलग-अलग विधानसभाओं में करीब 83 मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक, स्थानीय निगम पार्षद, स्थानीय संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता सहित लगभग 8500 लोगों ने हिस्सा लिया।

आम आदमी पार्टी इन सभाओं के जरिए यह कोशिश कर रही है कि दिल्ली के एक-एक व्यक्ति तक भाजपा शाषित नगर निगम के बारे में बताया जाए।


आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में हो रहीं मोहल्ला सभाओं को लेकर कहा कि, पिछले 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन और एमसीडी को जिस तरह से उन्होंने लूटा है, उसके ऊपर आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में ढाई हजार मोहल्ला सभाओं का आयोजन कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, इन सभाओं में लोग बताते हैं कि किस तरह से ढाई हजार करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ। किस तरह से उनकी गलियां साफ नहीं रहती हैं। कूड़ा उठाने में पांच से सात दिन लग जाते हैं। सीमेंट की एक बोरी भी खरीदने चले जाओ तो भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पार्षद आकर पैसे मांगने शुरू कर देते है।

आप का कहना है कि, पार्टी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम अबतक सफल रही है। इन मोहल्ला सभाओं में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और भाजपा के प्रति अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। आज 51 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 83 स्थानों पर आयोजित मोहल्ला सभाओं में 8500 से अधिक स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।


–आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)