‘JNU का योगी’ कहे जाने वाले छात्र राघवेंद्र मिश्रा यौन शोषण मामले में गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
'JNU का योगी' कहे जाने वाले छात्र राघवेंद्र मिश्रा यौन शोषण मामले में गिरफ्तार

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के संस्कृत अध्ययन केंद्र के छात्र राघवेंद्र मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। JNU छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष के उम्मीदवार रहे चुके राघवेंद्र मिश्रा को ‘JNU का योगी’ भी कहा जाता है।

राघवेंद्र मिश्रा को JNU कैंपस के साबरमती हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे राघवेंद्र ने जेएनयू की एक छात्रा को अपने कमरे पर मिलने के लिए बुलाया था। तभी कमरे से लड़की के चिल्लाने और रोने की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर हॉस्टल में मौजूद छात्र व गार्ड वहां पहुंचे तो लड़की रोती हुई मिली। इसके बाद गार्ड ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राघवेंद्र मिश्रा उर्फ योगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने राघवेंद्र मिश्रा के खिलाफ IPC की धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उस पर हमला या जबरदस्ती) और 323 (जान-बूझकर किसी को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज कर लिया।

‘JNU का योगी’ के तौर पर कैंपस में है पहचान

JNU के संस्कृत अध्ययन केंद्र के छात्र राघवेंद्र मिश्रा को ‘JNU का योगी’ भी कहा जाता है। राघवेंद्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहनते हैं। उनका पूरा गेटअप योगी की तरह रहता है। JNU कैंपस सहित उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्हें भगवा कपड़े में देखा जा सकता है।

JNU छात्र संघ अध्यक्ष का लड़ चुके हैं चुनाव

राघवेंद्र मिश्रा छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते हैं। 2019-20 सत्र में वो JNU छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे राघवेंद्र मिश्रा को हालांकि हार का सामना करना पड़ा था।

भाजपा के सदस्य भी हैं राघवेंद्र

राघवेंद्र मिश्रा भाजपा से भी जुड़े हुए हैं। उनके फेसबुक प्रोफाइल पर भाजपा से जुड़ी हुईं कई तस्वीरें उपलब्ध हैं। राघवेंद्र भाजपा के मेंबर भी हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)