JNU Violence: दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा बोले- शर्म से झुक गया मेरा सिर, हमारी फोर्स कहां है?

  • Follow Newsd Hindi On  
JNU Violence: दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा बोले- शर्म से झुक गया मेरा सिर, हमारी फोर्स कहां है?

रविवार शाम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस अपने चेहरों को ढके दर्जनों लोग कैंपस में दाखिल होते हैं और छात्रों के एक समूह पर हमला बोल देते हैं। घटना में 19 छात्र और 5 शिक्षक घायल हुए हैं। मारपीट से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मुद्दे पर सभी क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा (Rahul Mehra) ने भी घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है।

राहुल मेहरा ने लिखा, “इन वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद दिल्ली पुलिस का वकील होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुंडे बेहद आसानी से JNU कैंपस में दाखिल होते हैं, हंगामा करते हैं और मासूम छात्रों को बेरहमी से पीटते हैं। वो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर राजधानी स्थित कैंपस से बाहर निकल जाते हैं। दिल्ली पुलिस हमारी फोर्स कहां है।”



एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अगर फिर भी कोई संदेह है तो पीड़ित और हमलावरों का पता लगाने के लिए उन लोगों से मिलिए जो सच में घायल हैं। पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन है? दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

गौरतलब है कि इस घटना पर छात्र संगठनों और JNU छात्र संघ के अलग-अलग दावे हैं। JNUSU और वामपंथी छात्रों ने ABVP पर इस हमले को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, ABVP का कहना है कि इस घटना को खुद लेफ्ट समर्थकों ने अंजाम दिया है। उन्होंने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। उनके संगठन के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


JNU स्टूडेंट यूनियन के समर्थन में उतरे कई यूनिवर्सिटी के छात्र, मुंबई-कोलकाता समेत कई शहरों में प्रदर्शन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)