जनवरी के अंत से होगी बजट सत्र की शुरुआत, तैयारी के निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
जनवरी के अंत से होगी बजट सत्र की शुरुआत, तैयारी के निर्देश

नई दिल्ली। मंत्रालयों ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले बजट सत्र की पहली छमाही के साथ ही अधिकारियों से संसद के सदस्यों (सांसदों) के संभावित सवालों के जवाब के लिए कमर कसने के लिए तैयार रहने को कहना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने कहा, “इस माह के अंतिम हफ्ते से संसद का सत्र शुरू हो सकता है। मंत्रालय के विभिन्न वर्गो को एक एडवाइजरी दी गई है।”

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक परिपत्र में अधिकारियों से कहा गया है कि उन विवादों और सवालों को तैयार करें, जिसे सांसदों द्वारा उठाया जा सकता है।


राष्ट्रीय वाहक ‘एयर इंडिया’ और एयरपोर्ट एजेंसी ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एएआई) को नियंत्रित करने वाले मंत्रालय को निजीकरण के आसपास के संभावित सवालों का जवाब देने पड़ सकते हैं।


पुरी के एयर इंडिया बंद होने वाले बयान ने कर्मचारियों का तोड़ा हौसला

एयर इंडिया को बेचने आकर्षक सौदे की पेशकश करेगी सरकार : पुरी

रिपोर्ट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मार्च तक बिक जाएंगी एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)