JNVST Navodaya Vidyalaya Result 2020: JNVST 6th, 9th नवोदय विद्यालय का एंट्रेंस रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें

  • Follow Newsd Hindi On  
JNVST Navodaya Vidyalaya Class 6 & 9 result 2020 to declare today know how to check here

JNVST Navodaya Vidyalaya Result 2020:  देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश के नतीजों की घोषणा आज की जाएगी। जेएनवीएसटी नवोदय रिजल्ट 2020 को आज जारी किये जाने के बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने 17 जून को जानकारी दी थी।

समर बाउंड एरियाज में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में लैटरल इंट्री में चयनित छात्रों की लिस्ट आज, 19 जून 2020 को जारी की जाएगी। जिन बच्चों ने प्रवेश परीक्षाएं दी थीं, वे अपना रिजल्ट वार्ड का नाम चुनकर विद्यालय की वेबसाइट, navodaya.gov.in पर जारी होने के बाद देख पाएंगे।


जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी को किया गया था, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी। कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए शॉर्ट लिस्ट किये गये उम्मीवारों की लिस्ट चेक करने के लिए अभिभावकों ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

navodaya.gov.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में सम्बन्धित कक्षा के लिए एक्टिव किये जाने वाले लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद उस कक्षा (6 या 9) के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट ओपेन हो जाएगी।

जिसमें से अभिभावक वार्ड का नाम चेक कर पाएंगे। अभिभावकों या पैरेंट्स चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के डायरेक्ट लिंक से भी अपने वार्ड का नाम चेक कर पाएंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करेगी। पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।


इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं

यहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

एक पीडीएफ फाइल मिलेगी

पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर डालें

रिजल्ट को भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)