CAA को लेकर राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला- कानून नहीं पढ़ा तो इटालियन में अनुवाद कर भेज सकता हूं

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA को लेकर राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला- कानून नहीं पढ़ा तो इटालियन में अनुवाद कर भेज सकता हूं

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश में रैली आयोजित कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीएए के पक्ष में राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा, केजरीवाल और कम्युनिस्ट पार्टी सारे CAA का विरोध कर रहे हैं। अमित शाह ने ऐलान किया कि जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लें लेकिन बीजेपी इस कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं इन सारी पार्टियों को चुनौती देता हूं कि वो साबित करें इससे किसी अल्पसंख्यक को नुकसान होगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल बाबा अगर आपने CAA कानून पढ़ा है तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं इतालवी (इटली की भाषा) में इसका अनुवाद करके भेजने के लिए तैयार हूं।



अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है। जिनको वोटबैंक की राजनीति करने की आदत है वही इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने CAA के खिलाफ दुष्प्रचार किया है, जिसकी वजह से देश के हजारों युवा गुमराह हुए। इसी वजह से हम CAA को लेकर जनजागरण कर रहे हैं। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि जो दुखी लोग आ रहें हैं उन्हें नागरिकता देना मानवाधिकार की रक्षा करना है।

गृह मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का ये कानून है। अमित शाह बोले कि उनको भारत में नागरिकता देने का महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल समेत सभी नेताओं ने इसका वादा किया था, क्या ये भी सांप्रदायिक थे। कांग्रेस ने वोटबैंक की वजह से कुछ नहीं किया, लेकिन नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती वाले हैं वह किसी से नहीं घबराते हैं।

अमित शाह ने आगे कहा कि जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लो, लेकिन हम इस कानून पर पीछे नहीं हटेंगे। जनसभा में अमित शाह ने लोगों को एक नंबर (8866288662) भी दिया और कहा कि इस पर मिसकॉल देकर CAA के लिए अपना समर्थन दर्ज कराएं।


राजस्थान: बसपा के 6 बागी MLA सदस्यता लेकर कांग्रेस में हुए शामिल

भाजपा कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत पर राजनीति न करे : कांग्रेस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)