जोमैटो एप को पक्षपाती होने के लिए मिली 1 स्टार की रेटिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| बड़ी संख्या में यूजर्स फूड डिलिवरी एप से असहमति जताने के लिए जोमैटो को गूगल प्ले स्टोर पर 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं, कि किस प्रकार कंपनी कुछ ग्राहकों के लिए विशेष रूप से हलाल मांस का प्रबंध करती है। यूजर्स का दावा है कि ‘हलाल’ विकल्प देकर जोमैटो धर्म को खाने से जोड़ रहा है।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोमैटो ने एक पत्र में कहा कि उनकी साइट या एप पर यह विकल्प इसलिए है, क्योंकि लोगों ने पहले इसकी मांग की थी और वेबसाइट को उसी तरीके से प्रोगाम्ड किया गया है।


कंपनी ने ट्वीट कर कहा, “हम यह जानकारी इसलिए मुहैया कराते हैं, ताकि आप एक ग्राहक होने के नाते निर्णय ले सकें कि आप हलाल मांस खाना चाहते हैं या नहीं।”

एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, “बाई बाई जोमैटो, आपने एक मूल्यवान ग्राहक खोया, कई और जानेवाले हैं। एकतरफा समर्थन ना करें अगर आप मुद्दों को हल नहीं कर सकते। हैश जोमैटो अनइंस्टाल्ड।”

कई यूजर्स ने यूबर इट्स एप को भी जोमैटो का समर्थन करने के लिए अनइंस्टाल कर दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)