जॉन पॉल, शिनो मोल ने जीती स्पाइस कोस्ट मैराथन

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल के जॉन पॉल ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्पाइस कोस्ट मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्पाइस कोस्ट मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इस मैराथन के छठे संस्करण में कुल 7000 धावकों ने हिस्सा लिया।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्पाइस कोस्ट की फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर) को पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले जॉन ने तीन घंटे, सात मिनट और 05 सेकेंड में पूरा किया।


जॉन ने मौजूदा चैंपियन पी.एस. महेश को पीछे छोड़ते हुए रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया। अयूब दूसरे स्थान पर रहे और वह जॉन से सात मिनट पीछे रहे।

महिला वर्ग में शिनो मोल ने पांच घंटे, 11 मिनट और 18 सेकेंड में मैराथन को पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया।

हाफ मैराथन में एमपी नबील साही ने एक घंटे, 19 मिनट और 57 सेकेंड का समय लेकर खिताब अपने नाम किया। अविनाश कुमार दूसरे और एमपी अश्विन तीसरे नंबर पर रहे।


महिला वर्ग में मरीना मैथ्यू ने एक घंटे, 51 मिनट और 08 सेकेंड का समय लेकर खिताब जीता।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)