जोरदार लिवाली से रिकॉर्ड उंचाई को छुआ सेंसेक्स (साप्ताहिक समीक्षा)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह जोरदार लिवाली रही, जिसके कारण प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में तकरीबन तीन फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई।

  कारोबारी सप्ताह के दौरान गुरुवार को सेंसेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई 40,392 के स्तर को छुआ और निफ्टी भी 11,945 तक उछला। दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग से शुरू हुई तेजी का सिलसिला पूरे सप्ताह जारी रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,106.97 अंकों यानी 2.83 फीसदी तेजी के साथ 40,165.03 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 315.60 अंकों यानी 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 11,899.50 पर बंद हुआ।


बीएसई के मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 548.82 अंकों यानी 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 14,890.58 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 447.86 अंकों यानी 3.4 फीसदी की तेजी के साथ 13,600.92 पर रहा।

दिवाली के दिन रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आयोजित विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स 192.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,250.20 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,628 पर ठहरा। अगले दिन बलिप्रतिपदा और नव वर्ष के आरंभ के उपलक्ष्य में अवकाश रहने के कारण देश के सभी एक्सचेंजों पर कारोबार बंद रहा। अगले दिन मंगलवार को मजबूत विदेशी संकेतों और सकारात्मक घरेलू कारकों से जोरदार लिवाली रही, जिससे सेंसक्स में 581.64 अंकों यानी 1.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और निफ्टी 159.70 अंकों यानी 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 11,786.85 पर ठहरा।

तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जब सेंसेक्स 220.03 अंकों की तेजी के साथ 40,051.57 पर बंद हुआ और निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ।


अगले दिन गुरुवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई 40,392 तक जा पहुंचा, हालांकि कारोबार के आखिर में 77.18 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 40,129.05 पर ठहरा। निफ्टी भी 33.35 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,877.45 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा, हालांकि औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े कमजोर रहने के कारण कारोबारी उत्साह में थोड़ी कमी दिखी, लेकिन सेंसेक्स 35.98 अंकों यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 40,165.03 पर बंद हुआ और निफ्टी 22.05 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 11,899.50 पर बंद हुआ।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)