जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार में 2 दिन का राजकीय शोक

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)| देश के पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात समाजवादी एवं प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा है कि जॉर्ज के निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन पर राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सभी को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, “जॉर्ज के रूप में देश ने एक बड़ी राजनीतिक शख्सीयत के साथ ही प्रखर वक्ता, चिंतक, विचारक और करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया है।”

जॉर्ज ने मंगलवार को 88 वर्ष के आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)