जॉर्ज का निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति : नीतीश

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पंचशील पार्क में दिवंगत जॉर्ज फर्नांडिस के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

  उन्होंने फर्नांडिस की पत्नी से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। भाव-विह्वल मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्नांडिस का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है। नीतीश ने पत्रकारों से कहा, “जॉर्ज साहब के निधन से हम सभी अत्यन्त मर्माहत हैं। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे। जॉर्ज साहब का जो योगदान इस देश की राजनीति में रहा है और जो कुछ भी उन्होंने समाज के लिए किया है, वह सदैव याद रखा जाएगा। सिद्धांत एवं समाजवादी विचारधारा के प्रति वह सदैव प्रतिबद्ध रहे। उनकी इच्छा-शक्ति काफी मजबूत थी। अपनी युवा अवस्था से ही उन्होंने जिस ढंग से लोगों के हक की लड़ाई लड़ी, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। संसद में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। रक्षामंत्री, रेल मंत्री एवं अन्य मंत्रालयों के मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका भुलाई नहीं जा सकती है।”


उन्होंने कहा, “जॉर्ज साहब हमलोगों के न सिर्फ नेता थे, बल्कि अभिभावक भी थे। 1994 में उन्हीं के नेतृत्व में नई पार्टी बनी। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जो कुछ भी सीखने का अवसर मिला और आज जो कुछ भी लोगों की सेवा करने की कोशिश करते हैं, इसमें उनका ही योगदान रहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। जॉर्ज के पुत्र अमेरिका में हैं, जो बुधवार तक दिल्ली पहुंचेंगे, और उसके बाद ही अंतिम संस्कार होगा।

नीतीश ने कहा कि वह जॉर्ज साहब के आदर्शो एवं उनके बताए हुए रास्ते पर हमेशा चलते रहेंगे।


इस दौरान नीतीश के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद आर.सी.पी. सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन एवं अन्य लोग मौजूद थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)