जोस के.मणि को एक और झटका, याचिका खारिज

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोट्टायम (केरल), 1 नवंबर (आईएएनएस)| पाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हारने के बाद जोस.के.मणि को शुक्रवार को एक और झटका लगा, जब एक अदालत ने निचली अदालत के फैसले के बरकरार रखा, जिसने उनके केरल कांग्रेस (मणि) के चेयरमैन के चुनाव पर रोक लगाई थी।

  पाला निर्वाचन क्षेत्र पर उनके पिता का 54 साल तक विधायक रहे। वरिष्ठ नेता के.एम.मणि के अप्रैल में निधन के बाद से पार्टी मणि के बेटे जोस और पार्टी के दिग्गजों व वरिष्ठ विधायक पी.जे.जोसेफ के बीच बंट गई है।


जोस को जून में बुलाई गई राज्य कमेटी की बैठक में पार्टी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया था। इसका जोसेफ के समर्थकों ने विरोध किया। जोसेफ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

जोसेफ के साथ कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोस के नए प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ थोडुपुझा मुंसिफ अदालत से संपर्क किया, जिसने उनके नए चेयरमैन के चुनाव के खिलाफ फैसला सुनाया।

इस फैसले का जोस ने विरोध किया और कोट्टापना सब-कोर्ट से संपर्क किया। शुक्रवार को निचली अदालत के फैसले पर रोक की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई।


मीडियाकर्मियों से जोस ने कहा कि वह आज के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

जोस ने कहा, “यह सभी को समझना चाहिए कि यह निर्वाचन आयोग (ईसी) है जिसे बताना है कि वास्तविक केरल कांग्रेस (मणि) कौन है और वे फैसला देंगे कि पार्टी के आधिकारिक चिन्ह का इस्तेमाल कौन कर सकता है। जोसेफ को भी ईसी का नोटिस दिया गया है। ईसी का फैसला आने दीजिए।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)