पटना में बोले जेपी नड्डा- बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, केवल 12 सीटों पर सिमट जाएगा महागठबंधन

  • Follow Newsd Hindi On  
:bihar election 2020 seat sharing announcement in nda jdu will contest 122 and bjp in 121 seats

इस साल के अंत में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट बढ़ने लगी है। शनिवार को पटना पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजे पी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी। साथ ही नड्डा ने एक बार फिर से दोहराया कि बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में सिर्फ 12 सीटें मिलेंगी।

जे पी नड्डा ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए 200 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगा। बीजेपी के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जे पी नड्डा पहली बार बिहार पहुंचे थे। जे पी नड्डा ने पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर राज्य के 11 जिलों में बने जिला पार्टी कार्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया।


नेताओं-कार्यकर्ताओं से कही ये बात

चुनाव से पहले टिकटों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच कथित असंतोष के मुद्दे पर नड्डा ने कहा, ‘हमेशा याद रखिए कि राजनीति गंभीर पूर्णकालिक कार्य है, जहां प्रवेश की गुंजाइश है लेकिन निकास नहीं है। व्यक्तिगत नफा-नुकसान की चिंता में मत बहिए। याद रखिए यदि पार्टी आगे बढ़ेगी तो लाभ सभी तक पहुंचेंगे।’ नड्डा ने आगे कहा, ‘बिहार में पिछले 5 साल में जितना विकास हुआ है, वह साफ नजर आता है। केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पैसे भेज रही है और यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास का काम कर रहे हैं।’

जब नड्डा को याद आए ‘जे पी’

जय प्रकाश नारायण उर्फ जेपी के आंदोलन को याद करते हुए जे पी नड्डा ने कहा, ‘अन्याय के खिलाफ जे पी की लड़ाई ने मुझे राजनीति में आने को प्रेरित किया। राजनीति के लिए पांच ‘क’ जरूरी हैं। ये हैं- कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष, कर्म और कार्यालय।’ उन्होंने बताया कि बीजेपी ने देश में 590 कार्यालय खोलने के लिए जमीन ले ली है। 487 कार्यालय बन कर तैयार हो चुके हैं। सभी कार्यालयों में वीडियो और ऑडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा, ई-लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी चीजें मौजूद हैं। जे पी नड्डा ने कहा कि देश में अधिकतर परिवार की पार्टी है लेकिन बीजे पी के लिए पार्टी ही परिवार है। बीजेपी अन्य पार्टियों की तरह वंशवाद की पार्टी नहीं है।

‘सिर्फ 12 सीटें ही जीत पाएगा महागठबंधन’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘बिहार में 2019 में लोकसभा चुनाव जिस प्रकार ने एनडीए ने जीत हासिल की है। 2020 में भी उसी प्रकार से जीत हासिल होगी। 2019 हमारा था, 2020 भी हमारा होगा। 2019 के अनुसार, 2020 बिहार चुनाव में महागठबंधन 12 सीट से ज्यादा नहीं जीत सकेगा।’ पार्टी नेताओं ने बताया कि जल्द ही बिहार में बीजे पी का नया प्रदेश कार्यालय भी बनेगा, जिसकी नींव में पहले के सभी प्रदेश अध्यक्षों के जन्मस्थान की मिट्टी डाली जाएगी।’


बिहार: तेजप्रताप ने नीतीश को बताया कंस, कहा- होगा 2020 में वध, भाजपा ने कसा तंज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)