जर्मन चांसलर मर्केल 1 नवंबर को भारत आएंगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल पांचवीं द्विवार्षिक अंतर सरकारी वार्ता (आईजीसी) के लिए एक नवंबर को भारत आएंगी।

  उनके साथ कई मंत्री और राज्य सचिवों के अलावा उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।


आईजीसी के तहत, दोनों देशों के समकक्ष मंत्री अपने जिम्मेदारी के संबंधित क्षेत्रों के बारे में वार्ता करते हैं।

वार्ता के नतीजों से आईजीसी को अवगत कराया जाता है जिसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर मर्केल करती हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों नेता दोनों देशों के सीईओ और व्यापारिक दिग्गजों से व्यक्तिगत स्तर पर वार्ता करेंगे।


मार्केल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)