जर्मन लीग के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बने 16 साल के माउकोको

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बोरुसिया डॉर्टमंड के लिए पदार्पण करने वाले 16 साल के युसाउफा माउकोको जर्मन फुटबाल लीग के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने शनिवार को हेराथ बर्लिन के खिलाफ ओलम्पियास्डेयिन बर्लिन में खेले गए मैच में पदार्पण करने के साथ ही यह रिकार्ड बनाया।


माउकोको 16 साल पूरा करने के एक दिन बाद डॉर्टमंड और बर्लिन के मैच में अंतिम पांच मिनट में इलिर्ंग हालैंड के स्थान पर मैदान पर उतरे। इसी के साथ उन्होंने बीवीबी के महान खिलाड़ी नूरी शाहीन के जर्मन लीग में सबसे युवा खिलाड़ी के रिकार्ड को तोड़ दिया। शाहीन अपने 17वें जन्म दिन से एक महीने दूर थे जब उन्होंने अगस्त 2005 में वोल्फस्बर्ग के खिलाफ पदार्पण किया था।

बुंदेसलीगा की आधिकारिक वेबसाइट ने हालैंड के हवाले से लिखा है, मैं उनके साथ खेलना पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह इस समय विश्व में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। वह 16 साल एक दिन के हैं। उनके आगे लंबा करियर है।

–आईएएनएस


एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)