जर्मनी में दिखा कोविड-19 संक्रमण का सकारात्मक रुझान

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी में कोविड-19 महामारी के मामलों में पिछले एक हफ्ते से लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते दिन भी 14,022 मामलों की ही पुष्टि हुई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) ने इसकी जानकारी दी है।

सिन्हुआ समचार एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी के मुताबिक, महामारी की शुरुआत होने के बाद से जर्मनी में अब तक 21.9 लाख कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 55,752 पर बनी हुई है।


देश में महामारी के प्रसार को रोकने के लिए यहां नवंबर की शुरुआत में दूसरे लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसे संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए फरवरी के मध्य तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान विद्यालयों, रेस्तराओं, गैर-जरूरी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

आरकेआई के मुताबिक, इस वक्त यहां मामलों में लगातार हो रही कमी ने देश को अक्टूबर के स्तर तक पहुंचा दिया है। यहां बीते सात दिनों से प्रति 100,000 निवासियों में संक्रमण के 94 नए मामले देखने को मिले हैं।

आरकेआई के अध्यक्ष लोथर विलेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम सही दिशा में हैं और हमें इसी रास्ते लगातार आगे बढ़ते रहना है।


जर्मनी के स्वास्थ्स मंत्री जेन्स स्पान ने कहा, हमें फिलहाल एक सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा, हालांकि इतना ही काफी नहीं है। हमें नंबरों में और कमी लाना है।

देश में दिसंबर से शुरू हुए टीकाकरण अभियान को लेकर यहां महामारी को रोकने की दिशा में उम्मीद की एक नई किरण है।

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)