जर्मनी में किराये पर लिए जा सकेंगे Samsung के मोबाइल

  • Follow Newsd Hindi On  
जर्मनी में किराये पर लिए जा सकेंगे Samsung के मोबाइल

सैमसंग ने ग्रोवर के साथ साझेदारी में जर्मनी में स्मार्टफोन किराये पर देने का कार्यक्रम (स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम) शुरू किया है।

इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस को एक/तीन/छह/12 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं। सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ग्राहक, जो नई किराया सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं।


फिर ग्राहकों को ग्रोवर पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां वे एक/तीन/छह/12 महीने में से किसी भी अवधि के लिए फोन किराए पर लेने का निर्णय ले सकते हैं।

ग्रोवर लोगों को खरीदने के बजाय मासिक रूप से तकनीकी उत्पादों की सदस्यता लेने में सक्षम बनाएगा।

128 जीबी स्टोरेज के साथ गैलेक्सी एस20 एफई को 59.90/49.90/39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है। किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा।


वहीं स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस20 को 99.90/69.90/59.90/49.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस20 प्लस को 109.90/74.90/64.90/54.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है।

शीर्ष स्तरीय गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा मॉडल को एक महीने के लिए किराये पर लेने के लिए ग्राहकों को 119.90 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं तीन/छह/12 महीने के लिए इसका किराया क्रमश: 99.90/79.90/69.90 यूरो निर्धारित किया गया है।

किराये की सेवा फिलहाल जर्मनी तक ही सीमित है और अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि इसे अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)