जर्मनी में कोविड-19 के नए मामलों में दर्ज हुई वृद्धि

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 6 नवंबर (आईएएनएस)। जर्मनी में कोविड-19 के एक दिन में 19,990 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 597,583 हो गए हैं। यह जानकारी रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी (रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट, आरकेआई) ने गुरुवार को दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरकेआई के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जर्मनी में कोविड -19 से संबंधित मौतों की संख्या गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 118 दर्ज की गई, जिससे कुल संख्या बढ़कर 10,930 हो गई।


जर्मनी में इस समय वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए एक महीने का लॉकडाउन लगाया गया है।

संघीय स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने मंगलवार को कहा था कि देश को महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए आपातकालीन ब्रेक लेना होगा।

–आईएएनएस


एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)