जस्टिस गुलजार अहमद बने पाकिस्तान के 27वें मुख्य न्यायाधीश

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के 27वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस गुलजार अहमद ने शनिवार को शपथ ली। इस्लामाबाद के इवान-ए-सदर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने जस्टिस अहमद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, कानून मंत्री फारुख नसीम और विभिन्न मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।


इसके अलावा पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी भी समारोह में शामिल रहे।

न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा के स्थान पर पद ग्रहण करने वाले जस्टिस गुलजार अहमद 21 फरवरी 2022 तक पाकिस्तान के 27वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए थे। इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व तानाशाह राष्ट्रपित जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के एक मामले में विस्तृत फैसला सुनाया था, जिसमें खोसा ने कहा कि न्यायपालिका के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान शुरू किया गया है, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)