जुलाई में चीन की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था स्थिति एक उचित सीमा क्षेत्र में रही

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)| 14 अगस्त को चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में चीन की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था स्थिति एक उचित सीमा क्षेत्र में रही है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता लियू आईह्वा ने कहा, “अगले चरण में चीन नवाचार की शक्ति मजबूत करने और चीनी अर्थव्यवस्था के निरंतर स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ावा देगा।”

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, “जुलाई में चीन की औद्योगिक उत्पादन क्षमता धीमी रही। जबकि निर्दिष्ट आकार से ऊपर के औद्योगिक उद्यमों का मूल्यवर्धन 4.8 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़ गया, जो पिछले महीने से 1.5 प्रतिशत कम हो गई है। लेकिन इसमें उच्च तकनीक विनिर्माण तेजी से बढ़ रहा है और विनिर्माण और उच्च तकनीकी उद्योगों में निवेश भी अच्छी तरह से बढ़ा है।”


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)