जूम मी और काइट्स मोबाइल्स ने पेश किए कम कीमत वाले आकर्षक फोन

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| शेन्जेन गुओवेई नेटवर्क सर्विस लिमिटेड ने अपने मोबाइल ब्रांड-जूम मी और काइट्स के जरिए बुधवार को भारतीय बाजार में प्रवेश किया।

  इस कम्पनी ने गोल्डन इंपेक्स समूह के साथ भागीदारी में भारत में 3 स्मार्टफोन और 7 फीचर फोन लॉन्च किए। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल नेहा शर्मा ने जूम मी और काइट्स के भारत में पहले फोन्स को लॉन्च किया।


जूम मी और काइट्स के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं वितरण) राजीव तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारे लक्षित ग्राहक मुख्य रूप से ऐसे लोग होंगे जो संभवत: अभी तक फीचर फोन सेगमेंट में हैं, लेकिन स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रवेश करने के अवसर के लिए उत्सुक हैं। हम इन लक्षित दर्शकों को आसानी से अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट से स्मार्टफोन खरीदने के लिए मूल्य का लाभ प्रदान करेंगे। हमारे उत्पाद को नवीनतम एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सर्वश्रेष्ठ 4जी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस दौरान जूम मी मोबाइल के विदेशी व्यापार सेगमेंट के उपाध्यक्ष मा जियान ने कहा, “अपने स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ हम मजबूत लेकिन बढ़ते हुए भारतीय मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि हमारे तकनीकी रूप से सु²ढ़ पैसे के महžव वाले उत्पाद भारत में अपनी जगह बनाने में सक्षम होंगे।”

काइट्स ब्रांड के तहत – वाइब्रेटर, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, कॉल रिकॉडिर्ंग, एफएम रेडियो, डिजिटल कैमरा, ब्लूटूथ जैसी प्रमुख विशेषताओं वाले फीचर फोन की रेंज उपलब्ध होगी। इनकी कीमतें 500 रुपये से 1200 रुपये के बीच हैं।


जूम मी ब्रांड के तहत ‘एम’ सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। एम सीरीज के मोबाइल में तीन किस्में हैं-एम1, एम2 और एम3 हैं। एम1 रेंज 18:9 फुल व्यू, 14 से.मी. 2.5डी आईपीएस डिस्प्ले और 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की रॉम के साथ आती है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक कॉर्टेक्स ए53 क्वाड कोर प्रोसेसर पर आधारित इस स्मार्ट फोन में डुअल रियर कैमरा सेट अप (फ्लैश के साथ 13.0एमपी व 2.0एमपी) और फ्लैश के साथ 13.0 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, एम1 स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और शक्तिशाली 3200एमएएच की बैटरी भी है। एम1 स्मार्ट फोन 7349 रुपये की रिटेल कीमत पर उपलब्ध होगा।

इसके अलावा स्मार्ट फोन की एम2 रेंज एंड्रॉइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और मीडियाटेक कॉर्टेक्स ए53 क्वाड कोर प्रोसेसर, 12.60 से.मी. 2.5डी 18:9 फुल व्यू आईपीएस डिस्प्ले, 64जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली 16जीबी स्टोरेज, 2.0 व 5.0 एमपी का एएफ फ्लैश युक्त प्राइमरी कैमरा और 2.0 एमपी का सेकेंडरी कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 2400एमएएच की बैटरी के साथ है। एम 2 स्मार्ट फोन 4785 रुपये के रिटेल मूल्य पर उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन की एम3 रेंज एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और मीडियाटेक कोर्टेक्स अ53 क्वाड कोर प्रोसेसर, 15.5 से.मी. आईपीएस डिस्प्ले – वाटरड्रॉप नॉच, 3जीबी रैम, 128जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली 32 जीबी स्टोरेज, 13.0एमपी व 2.0एमपी एएफ फ्लैश युक्त प्राइमरी कैमरा और 8.0एमपी सेकेंडरी कैमरा से लैस है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और 3300एमएएच की बैटरी से संचालित होता है। एम3 स्मार्ट फोन 7875 रुपयेके रिटेल मूल्य पर उपलब्ध होगा।

भारत में जूम मी मोबाइल्स के ब्रांड के मालिक-गोल्डन इम्पेक्स के अध्यक्ष केपीके सेल्वराज ने कहा, “भारत में 268 मोबाइल निर्माण कंपनियाँ पंजीकृत हैं और शेन्जेन गुओवेई नेटवर्क सर्विस लिमिटेड 269वें नंबर पर हैं। यह कंपनी 7,000 विक्रय केंद्रों की रिटेल उपलब्धि हासिल करने का प्रयास कर रही है। हमारा दूसरे चरण में, पूरे भारत में 10,000 विक्रय केंद्रों में उपस्थित रहने का अनुमानित लक्ष्य है। भारत में 2020 तक 1000 करोड़ रुपये के कुल व्यवसाय की सीमा हमें एक अच्छा मुकाम प्रदान कर सकती है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)