जून 2020 के बाद चिली में दर्ज हुए सबसे ज्यादा कोविड मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो, 10 जनवरी (आईएएनएस)। चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 4,361 नए मामले दर्ज हुए हैं। जून 2020 के बाद यह दैनिक मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को मंत्रालय के हवाले से बताया कि नए मामले दर्ज होने के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 6,37,742 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बीते 24 घंटों में 63 मौतें भी हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 17,037 हो गई है।


स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने स्थानीय मीडिया को बताया, हम मामलों की बढ़ती संख्या देख चिंतित हैं और 2 चीजों को लेकर बहुत सजग हैं। पहला, पहले ही बोझ से दबी स्वास्थ्य सेवाएं और आईसीयू बेड की संख्या।

असिस्टेंस नेटवर्क्‍स के अंडर सेक्रेटरी अल्बटरे डोगनैक ने कहा कि मामलों में वृद्धि का सीधा असर देश में आईसीयू बेड की मांग बढ़ने पर हुआ है। उन्होंने कहा, विशेष रूप से तारापाका और अटाकामा क्षेत्रों में उल्लेखनीय तौर पर वृद्धि हुई है। वहां हमने आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए स्थानीय अधिकारियों को सहमति दे दी है।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)