जूनागढ़ में 2 शेरों ने किशोरी को मार डाला

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात के जूनागढ़ जिले की वनथली तहसील में शेरों के एक जोड़े के हमले में एक किशोरी लड़की की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

धनफुलिया गांव की रहने वाली भावनबेन दीपसिंह बाबरिया अपनी छोटी बहन के साथ सोमवार की रात करीब 9-10 बजे बाहर गई थी, तभी उनपर शेरों ने हमला कर दिया। छोटी बहन ने पानी की टंकी में कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन भावनबेन को शेरों ने मार डाला। जंगली जानवरों ने उसके पांव को भी खा लिया।


भावनबेन का परिवार गुजरात के गोधरा के आदिवासी इलाके से निकलकर काम की तलाश में जेरमभाई नानजीभाई चावड़ा के फार्महाउस गया था।

वनथली रेंज के वन अधिकारी अरुण कुमार ने कहा, अभी, मैं घटनास्थल पर हूं और हम मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने घटना की विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया।

क्षेत्र के लोग पिछले छह महीनों में शेर के हमलों की शिकायत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले छह महीनों में क्षेत्र में रहने वाले दो गीर शेरों ने मवेशियों और अन्य पशुओं पर हमले किए हैं। लेकिन यह पहला मामला है जहां किसी मानव पर हमला किया गया है।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)