जूनियर एनबीए ग्लोबल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे 20 भारतीय

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| अमेरिका में होने वाली दूसरी एनबीए ग्लोबल चैम्पियनशिप में 10 लड़के व इतनी ही लड़कियों सहित 20 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

 इस वर्ष 6 से 11 अगस्त के बीच फ्लोरिडा के ओरलांडो स्थित वॉल्ट डिज्नी वल्र्ड के ईएसपीएन वाइड वल्र्ड ऑफ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाली इस चैंपियनशिप में दुनिया भर से 13 से 14 साल के लड़के और लड़कियां भाग लेंगे।


टूर्नामेंट में भाग लेने वाले इन 20 खिलाड़ियों का चयन दिल्ली व एनसीआर में एनबीए अकादमी स्थित दो दिवसीय चयन ट्रायल्स के आधार पर किया गया है।

कैम्प में रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए स्किल्स चैलेंजेज, सिटी कॉम्पिटीशंस एवं नेशनल फाइनल्स में हिस्सा ले चुके 40 प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

चुने गए 20 खिलाड़ियों में लड़कों के वर्ग में तीन खिलाड़ी दिल्ली व एनसीआर से हैं जबकि देश के विभिन्न शहरों से हैं। वहीं, लड़कियों में नागपुर से दो खिलाड़ी शामिल हैं।


पिछले साल इसके पहले संस्करण में सुनिक्षा कार्तिक ने कम्यूनिटी अवार्ड जबकि भाविक गर्ग ने टिप ऑफ सेरेमनी डांस पुरस्कार जीता था। सचिन यादव और मौमिता मिश्रा लगातार दूसरे साल इसमें भाग ले रहे हैं।

जूनियर एनबीए ग्लोबल चैम्पियनशिप में लड़के और लड़कियों को यूएस और इंटरनेशनल ब्रेकेट्स के आधार पर अलग किया जाएगा और इसकी शुरूआत राउंड रोबिन आधार पर होगी और फिर यह सिंगल एलिमिनेशनल कॉम्पिटीशन में तब्दील हो जाएगा।

यूएस और इंटरनेशनल ब्रेकेट्स के विजेता 11 अगस्त को ग्लोबल चैम्पियनशिप मुकाबले खेलेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)