जस्टिस इंद्रजीत महांती बने राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  
जस्टिस इंद्रजीत महांती बने राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

जस्टिस इंद्रजीत महांती (Justice Indrajit Mahanaty) राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) बनाए गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को जस्टिस महांती को राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद की शपथ दिलाई। बता दें, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से यह पद खाली हुआ था। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने हाल ही में वरिष्ठ न्यायाधीश इंद्रजीत महांती को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।

रविवार को राजभवन में आयोजित मुख्य न्यायाधीश शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी मौजूद थे। मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या 22 हो गई है।


कौन हैं जस्टिस इंद्रजीत महांती?

जस्टिस इंद्रजीत महांती का जन्म उड़ीसा के कटक में हुआ। पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की। इंग्लैंड के केम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने एलएलएम की पढ़ाई की। और 1989 में से 2006 तक उड़ीसा बार काउंसिल के सदस्य रहे और फिर 30 मार्च 2006 को उड़ीसा हाईकोर्ट में जज बने। लगभग 12 साल बाद 14 नवंबर 2018 को बॉम्बे हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)