ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर लगाया 50 करोड़ का ऑफर देने का आरोप

मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सिंधिया और उनकी मां में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

मीडिया ख़बरों के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसके बाद मंगलवार को आई टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हालाँकि, अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।


बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा को भी कोरोना हुआ था। उन्‍होंने आठ जून को कोरोना को मात देकर अस्‍पताल से छुट्टी मिली थी। उन्‍हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका टेस्‍ट कराया गया जिसके बाद कोरोना की टेस्‍ट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश के कारण कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा है। टेस्ट के रिपोर्ट आज देर शाम या कल तक आ सकता है। इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई। इन मौतों की खबर सात जून को मिली। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे। वहीं दिल्ली में अब तक 11,357 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 17,172 रोगी इलाज करा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अबतक कोविड-19 के 2,55,615 नमूनों की जांच की गई है।



कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड पर दिल्ली और केंद्र सरकार में दोमत, मनीष सिसोदिया ने कही ये बात

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)