जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

 जयपुर, 20 फरवरी (आईएएनएस)| जयपुर केंद्रीय कारागार में एक पाकिस्तानी कैदी की एक टीवी कार्यक्रम को लेकर बहस के दौरान साथी कैदियों द्वारा हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 कर्मी शहीद हो गए थे।


जेल के महानिरीक्षक रुपिन्दर सिंह ने मृत कैदी की पहचान शाकारुल्ला उर्फ मोहम्मद हनीफ (45) के रूप में की है, जो जासूसी के आरोप में सजा काट रहा था।

पुलिस के अतिरिक्त लक्ष्मण गौर के मुताबिक, एक टीवी चैनल को लेकर अन्य कैदियों के साथ हुई बहस के कारण उसकी हत्या कर दी गई।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बहस के कारण कैदी की हत्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “दोपहर 1.20 बजे नौ कैदी टीवी देख रहे थे, तभी एक कार्यक्रम को लेकर बहसबाजी हो गई, जिसके बाद शाकारुल्ला की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई।”


मौके पर मौजूद अन्य कैदियों की पहचान अजीत, मनोज, कुलवेंद्र, भाजन मीना, हाजी खान, महेश नंदलाल और मलाकी के रूप में हुई है।

इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)