जयपुर का बिल्डर निवेशकों से ठगी में गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जयपुर स्थित एक बिल्डर को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने राजस्थान की राजधानी में भूखंडों के लिए पैसे लेकर निवेशकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अनिल कुमार शर्मा को मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।


जांच के दौरान पता चला कि शर्मा ने जयपुर के अजमेर रोड स्थित एनएच-8 पर आशियाना एन्क्लेव नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किए और झूठे वादों के साथ उन्हें व्यापक प्रचारित किया। उन्होंने स्वामित्व के बिना वादा किए गए आवास इकाइयों के लिए बुकिंग राशि और प्रारंभिक जमा के रूप में निवेश किया और नियामक या सरकारी अधिकारियों से आवश्यक अनुमोदन लिया। इस मामले में कुल कथित ठगी की रकम लगभग 38 लाख रुपये है और कुल निवेशकों की संख्या 17 है।

–आईएएनएस

एसजीके/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)